Pages

Thursday 10 December 2015

हिंदी कविता | hindi sher or shayri



हिंदी कविता | hindi sher or shayri

हिंदी कविता | hindi sher or shayri  

जिन्दगी

जिन्दगी के हर पल को तू
मुस्कुरा के जीना सीख ले
जीना है | अगर, तो गमो को तू
गीत गाके पीना सीख ले |
जिन्दगी के हर पल को तू
मुस्कुरा के .................|
जिन्दगी की राहों में कोई साथी
मिले न मिले मगर तू
इन राहों को तू तनहाई के साथ चलना सीख ले |
जिन्दगी के हर पल को तू
मुस्कुरा के .................|
वक्त किसी के दिल को वे
जख्म नहीं छोड़ता , गर
तेरे दिल में है जख्म कोई
तो तू इन्हें मुस्कुरा के सीना सीख ले |
जिन्दगी के हर पल को तू
मुस्कुरा के .................|
जिन्दगी का हर पल बहुत सुनहरा होता है
जिनके पास नहीं होते ये पल उन्हें ये पता होता है
इसलिए लगा गले तू हर खठे मीठे पल को
गर तू नहीं कर पाया तो कुछ खो जायेगा
गर तू कर पाया तो हर पल में मुस्कुरायेगा
और जिन्दगी को तू जीना सीख जायेगा |
                                         लेखक : - यतेन्द्र सिंह

अगर आपको ये कविता अच्छी लगी हो तो आप इसे जरुर शेयर करे
शेयर करने के लिए नीचे शेयर बुत्त्रों पर क्लिक करे

1 comment:

  1. You there, this is a really good post here. Thanks for taking the time to post such valuable information. I'd love to spend my time with such knowledgeable content. I've also got a different idea from NTPC Recruitment 2022 for engineers.

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...